अमेरिका का एडवांस्ड F-35 फाइटर जेट क्रैश, जांच में जुटी एजेंसियां

वाशिंगटन | अमेरिका से एक विमान हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कैलिफोर्निया स्थित नेवल एअर स्टेशन (NAS) लेमूर के पास एक F-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेवल एअर स्टेशन लेमूर (NAS Lemoore) की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि विमान क्रैश के दौरान पायलट समय रहते विमान से बाहर निकल गया और पूरी तरह सुरक्षित है। हादसे में किसी अन्य कर्मचारी या व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।

NAS लेमूर ने अपने बयान में कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से।

F-35 अमेरिका का सबसे एडवांस्ड स्टेल्थ फाइटर जेट है, जिसे दुनिया के सबसे घातक युद्धक विमानों में गिना जाता है। ऐसे में इस हादसे ने अमेरिकी रक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

हादसे के बाद आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मलबे को सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि जांच में कोई रुकावट न आए।

NAS लेमूर ने कहा है कि जैसे ही जांच पूरी होगी, विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *