भिलाई। भिलाई के हुडको कॉलोनी स्थित HIG-59 और HIG-60 मकानों में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल नाबालिग समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी की गई ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य वस्तुएं जब्त कर ली हैं।
इस गिरोह के मास्टरमाइंड आशीष दास उर्फ चिंटू को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब वह अचानक फिएट कार में घूमते देखा गया। टीआई प्रशांत मिश्रा और एसीसीयू डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए।
आरोपी आशीष दास ने बताया कि HIG-59 और 60 मकान सूने पड़े थे। पहले इनकी रैकी की गई, फिर 1 जून की रात को साथियों के साथ स्कूटर और ऑटो में बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरोह में अमन सिंह, शशांक बाघ, जैकी चंदेल, जितेन्द्र चंदेल, कार्तिक कुमार और एक नाबालिग शामिल थे।
घर के लॉकर को तोड़कर सोने की चूड़ी, लॉकेट, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, विंडो एसी, कपड़े और बर्तन चुराए गए। चुराए गए सामान को आपस में बांट लिया गया। सोने की चूड़ी और लॉकेट को शिवान सतपथी नामक व्यक्ति के साथ मिलकर बेच दिया गया। उसे 15 हजार रुपये दिए गए और बाकी रकम से पुरानी फिएट कार खरीदी गई।
टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि चोरी की ज्वेलरी को दुर्ग के एक ज्वेलर्स के पास बेचा गया है, जिसे जल्द बरामद किया जाएगा। पुलिस ने खरीदार पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
आशीष दास उर्फ चिंटू (25) – निवासी हुडको, भिलाई
अमन सिंह (21) – तालपुरी, भिलाई
शशांक बाघ (29) – रायपुर नाका, दुर्ग
जैकी चंदेल (22) – दुर्ग
जितेन्द्र चंदेल उर्फ जीतू (31) – दुर्ग
शिवान सतपथी (33) – हुडको, भिलाई
एक नाबालिग आरोपी – नाम उजागर नहीं किया गया