
कोंडागांव। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने सड़क हादसे को अंजाम दे दिया। फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्सू-कोकोड़ा ढाबा के पास मंगलवार को राज्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन नेताम की गाड़ी की एक बाइक के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मंत्री मोना सेन नेताम समेत तीन लोग घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, मोना सेन नेताम किसी शासकीय दौरे पर जा रही थीं, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में मंत्री मोना सेन नेताम को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी चालक और बाइक सवार दो युवक भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तीनों घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। चश्मदीदों से पूछताछ कर हादसे की पूरी परिस्थितियों को समझा जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे अक्सर होते रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल के उपाय नहीं किए जा रहे हैं।