BOB Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती,  जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए केवल कल यानी 3 अगस्त 2025 तक का समय है। आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 3 अगस्त कर दिया गया है।

रिक्तियों का विवरण:

कुल पद: 2500

अनारक्षित (UR): 1043

ओबीसी: 667

ईडब्ल्यूएस: 245

एससी: 67

एसटी: 178

आयु सीमा व योग्यता:
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान है। शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री आवश्यक है। चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रोफेशनल्स भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कम से कम 1 वर्ष का अधिकारी अनुभव अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा।

सैलरी व शुल्क:
चयनित उम्मीदवारों को ₹48,480 से ₹85,920 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹850 तथा एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लिए ₹175 निर्धारित है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज:
10वीं, 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, ग्रेजुएशन और पीजी/प्रोफेशनल डिग्री सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस हेतु) आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

कैसे करें आवेदन?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
  • करियर टैब में “Current Opportunities” पर क्लिक करें।
  • “Apply Now” पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन की अंतिम तिथि से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *