
दुर्ग। जिले के ननकट्ठी गांव के पास शिवनाथ नदी में अवैध रेत खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खनन माफिया रात के अंधेरे में चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं और प्रशासनिक कार्रवाई के अभाव में उनका हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के चलते नदी में गहरे गड्ढे बनते जा रहे हैं, जिससे नदी के पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है। साथ ही, रेत खनन से क्षेत्र का पारिस्थितिक संतुलन भी बिगड़ रहा है। ग्रामीणों में भय का माहौल है क्योंकि माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने पर जान-माल का खतरा बना रहता है। राजनांदगांव जिले में रेत माफियाओं द्वारा ग्रामीणों पर हमले की घटनाओं ने यहां के लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
प्रशासन की ओर से फिलहाल यह कहा गया है कि ननकट्ठी गांव में रेत खनन की कोई अनुमति नहीं दी गई है और इस तरह के अवैध खनन की जानकारी मिलने पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द अवैध रेत खनन पर रोक लगाए और माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए। फिलहाल, गांव के लोग प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।