कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बयानार स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) कैंप में तैनात प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार सुबह की है, जिससे पूरे कैंप में शोक और दहशत का माहौल है।
दिनेश सिंह चंदेल दुर्ग जिले के निवासी थे और वर्तमान में बयानार कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सुबह गोली चलने की तेज आवाज सुनकर जब साथी जवान उनके कमरे की ओर दौड़े, तो दिनेश सिंह चंदेल को लहूलुहान हालत में पाया। सूचना मिलने पर पुलिस और सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके मोबाइल फोन एवं निजी सामान की जांच की जा रही है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इन साक्ष्यों से आत्महत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा।
यह घटना सुरक्षाबलों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले, 30 जुलाई को, नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवान पप्पू यादव ने भी छुट्टी से लौटने के बाद आत्महत्या कर ली थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने जवानों के मानसिक तनाव और कार्य स्थितियों पर चिंतन की आवश्यकता को उजागर किया है।
जवानों में पसरा शोक और चिंता का माहौल
प्लाटून कमांडर की मौत से कैंप के जवान स्तब्ध हैं। साथी जवानों में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है। वरिष्ठ अधिकारी भी इन घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं।