भिलाई (कैम्प-01)। सावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर इस्पात नगरी भिलाई के कैम्प-01 स्थित बालमुकुंदेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव की भक्ति में सराबोर रहा। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जहां हर-हर महादेव और बम भोले के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, जलाभिषेक एवं विशेष पूजन कर पुण्य अर्जित किया।
पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी के आचार्यत्व में हुआ रुद्राभिषेकप्रत्येक वर्ष की परंपरा अनुसार संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में बालमुकुंदेश्वर महादेव का निशुल्क रुद्राभिषेक एवं पूजन संपन्न कराया जाता है। इस अवसर पर आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी के वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिविधान से भगवान शिव का अभिषेक किया गया।
श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का श्रृंगार और पूजन
सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक व श्रृंगार कर पूजन किया। पूजन में अच्युतानंद पांडे, सच्चिदानंद पांडे, आशुतोष पांडे, अनुज पांडे, संजय मिश्रा, मनीष धर द्विवेदी, ललित धर द्विवेदी, कार्तिक, रमेश गुप्ता, रामानंद पांडे, मिथिलेश गुप्ता, छोटू, चंदन, रौनक धर द्विवेदी, उदय गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, गौरव गुप्ता, संजय जयसवाल सहित सैकड़ों भक्तगण शामिल रहे।
भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
पूरे दिन मंदिर में हर-हर महादेव, बम भोले के जयकारों की गूंज रही। भक्तों ने दूध, दही, बेलपत्र, शहद, गंगाजल आदि से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर श्रद्धाभक्ति के साथ शिवलिंग पर जलधारा अर्पित की। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ से परिवार, समाज और देश के कल्याण की कामना की।
“भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों का कल्याण करें”
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और सभी का जीवन सुख-समृद्धि से भर दे।हर-हर महादेव। बम भोले।