श्रद्धा पर भारी भीड़ का कहर: कुबेरश्वर धाम में भगदड़, 2 की मौत, प्रदीप मिश्रा की कथा में मचा हाहाकार

सीहोर | कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई, जबकि 8 से 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा बुधवार को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं। इस यात्रा में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही हजारों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचना शुरू हो गए थे। भंडारे, ठहराव और दर्शन के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। इसी दौरान धक्का-मुक्की में तीन लोग नीचे गिर पड़े, जिनमें से दो महिलाओं (उम्र लगभग 50 वर्ष) की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस, बल और मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।

स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन हादसे ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *