रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोक्षित कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा, उनके परिजनों और उनकी व्यावसायिक संस्थाओं की 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियों में दो लग्जरी कारें, बैंक खातों में जमा राशि, फिक्स्ड डिपॉजिट और डिमैट खातों में निवेशित शेयर शामिल हैं।
30 और 31 जुलाई को ईडी ने शशांक चोपड़ा के आवास, कार्यालय और उनसे जुड़े अन्य सहयोगियों एवं छत्तीसगढ़ के कुछ अधिकारियों के कुल 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर छापेमारी में जब्त की गई दो लग्जरी कारों की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और क्राइम प्रोसिड्स से संबंधित संपत्तियों के प्रमाण मिले हैं।
ईडी सूत्रों के अनुसार, छापों में बरामद डिजिटल डिवाइसेज (लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड ड्राइव आदि) और दस्तावेजों से घोटाले में फर्जी बिलिंग, फंड डायवर्जन और पैसों के लेन-देन की महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इन सभी सबूतों की फोरेंसिक जांच जारी है।
ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। जांच एजेंसी का कहना है कि छापेमारी के दौरान बरामद साक्ष्य इस घोटाले की परतें खोलने में मददगार साबित होंगे।
घोटाले में शामिल अन्य व्यक्तियों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।