ठगी का सदमा बना काल: बैंक फ्रॉड में 10 लाख गंवाए, हार्टअटैक से गई जान

 डोंगरगढ़/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक शाखा में बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलासा हुआ है। बीते तीन वर्षों में बैंक के कर्मचारियों द्वारा सैकड़ों ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े से मानसिक तनाव में आए शहर के टिकरापारा निवासी शेख अयूब खान (उम्र 55 वर्ष) की सोमवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। अयूब खान मटेरियल सप्लायर थे और एक्सिस बैंक में उनकी मेहनत की करीब 10 लाख रुपए की जमा पूंजी फंस गई थी।

परिजनों और परिचितों के मुताबिक, अयूब खान इस ठगी से बेहद परेशान थे और लगातार बैंक प्रबंधन के पास शिकायत कर रहे थे। मगर बैंक की ओर से उन्हें केवल जांच का भरोसा देकर टाल दिया जाता रहा। ठगी के इस तनाव ने उनकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि अयूब खान उन 43 ग्राहकों में शामिल थे, जिनके खातों से करीब 2.5 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की पुष्टि हो चुकी है। मगर सूत्रों का दावा है कि यह घोटाला 10 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।

स्थानीय व्यापारी, पेंशनभोगी और पंचायत सचिवों सहित कई वरिष्ठ नागरिक इस फर्जीवाड़े के शिकार हुए हैं। कई बड़े व्यापारी आयकर जांच के डर से खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं। वहीं, बैंक प्रबंधन पूरे मामले को दबाने में जुटा है।

इस घोटाले में सिर्फ एक बैंक कर्मचारी के शामिल होने की बात सामने आई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि लोन डिपार्टमेंट के अन्य अधिकारी भी इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *