नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। यह भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है, जिसके तहत केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के लिए कुल 10 आधुनिक भवन बनाए जा रहे हैं। कर्तव्य भवन-3 में गृह, विदेश, ग्रामीण विकास, एमएसएमई, पेट्रोलियम मंत्रालय समेत अन्य विभागों को शिफ्ट किया जाएगा, जिससे दक्षता, नवाचार और आपसी समन्वय में वृद्धि होगी।
1.5 लाख वर्ग मीटर में बने इस भवन में आधुनिक तकनीक, ऊर्जा संरक्षण, सौर ऊर्जा, ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट एंट्री सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं। यह भवन 30% कम ऊर्जा खपत के लिए डिजाइन किया गया है।
शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अगले महीने तक कर्तव्य भवन-1 और 2 भी तैयार हो जाएंगे। परियोजना के पूर्ण होने पर 1,500 करोड़ रुपये के किराये की बचत होगी। नार्थ और साउथ ब्लॉक को खाली कर वहां भारत संग्रहालय विकसित किया जाएगा।