भिलाई। जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा अपने श्रीमुख से यहां आए लाखों भक्तों को शिव महापुराण कथा का श्रवण करा रहे थे। कथा का श्रवण करने दुर्ग भिलाई ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ से लेकर पूरे देश और यहां तक की विदेश से भी लोग कथा का श्रवण करने आए थे इनमें कई ऐसे शिव भक्त भी थे जो कथा शुरू होने के एक सप्ताह पूर्व ही सिविक सेंटर स्थित कथा स्थल पहुंच गए थे।

शिव भक्तों के रहने सोने और खाने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई थी जिसकी वजह से यहां कचरे का देर लग गया था हालांकि रोजाना कथा स्थल की साफ सफाई कराई जाती थी बावजूद इसके लाखों भक्तों की वजह से इधर-उधर कचरा फैला रहता था 5 अगस्त को कथा के समापन उपरांत महापौर नीरज पाल शिव महापुराण कथा के आयोजक और नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह सहित निगम के सैकड़ो सफाई कर्मचारियों द्वारा कथा स्थल की साफ सफाई का बीड़ा उठाते हुए

यहां स्वच्छता अभियान चलाया गया पूरे परिसर में फैले कचरे और गंदगी को एकत्र कर निर्धारित स्थान में फेंका गया इस कार्य में आसपास के लोगों ने भी अपनी भागीदारी दी और स्वच्छता बनाए रखने को लेकर अपना संदेश भी दिया जिसकी वजह से पूरा कथा स्थल परिसर अब पूरी तरह से कचरा मुक्त हो चुका है।