भिलाई में अमृत मित्र 2.0 योजना के तहत उद्यानों की हरियाली का जिम्मा महिला स्व-सहायता समूहों को, 15 अगस्त से पौधारोपण शुरू

भिलाई। केन्द्र सरकार के अमृत मित्र 2.0 वुमेन फार ट्री योजना के तहत शहर की हरियाली एवं वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर वृक्षारोपण कर एक वर्ष तक रखरखाव कार्य कराने निगम को आदेश एवं दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। नगर निगम भिलाई के उद्यान विभाग अंतर्गत शासन से स्वीकृति अनुसार 40 उद्यान रिक्त स्थलो के लिए स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह से रूचि की अभिव्यक्ति आफर आमंत्रित किया गया है।

जिसमें 58 महिला स्व-सहायता समूहों से ऑफ़र प्राप्त हुआ है। प्राप्त ऑफ़र निर्धारित तिथि को महिला स्व-सहायता समूह की उपस्थिति में खोला गया एवं दस्तावेज परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत जिन उद्यानों के लिए 1 से अधिक आॅफर प्राप्त हुआ है, उनका लाटरी निकाली जाएगी। लाटरी में जिस महिला स्व-सहायता का चयन होगा उसे कार्य आदेश प्रदान कर पौधारोपण एवं रखरखाव के लिए दायित्व दिया जाएगा।

सभी चयनित समूहो को 15 अगस्त तक गढढा तैयार कर वृक्षारोपण की शुरूवात करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि में की रखरखाव के अभाव में नगर निगम के ज्यादातर उद्यान बदहाल हो चुके हैं। अब इसकी कमान महिलाओं को सौंपी जा रही है देखना होगा उद्यानों का कायाकल्प कब तक और कितना हो पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *