भिलाई।भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन एक बार फिर खास बन गया जब वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी राखी महोत्सव का आयोजन किया गया। यह समारोह भिलाई वैशाली नगर के लोकाँगन में हुआ आयोजित हुआ ।
हजारों की संख्या में आईं बहनों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और अपने प्रिय भाई,विधायक रिकेश सेन को राखी बांधने के लिए बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार करती नज़र आईं। एक-एक करके बहनों ने रिकेश सेन को तिलक लगाया,राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर भावनात्मक माहौल देखने को मिला,जब बहनों ने अपने प्रिय विधायक भाई के प्रति स्नेह और आशीर्वाद व्यक्त किया। समारोह में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही साथ ही आयोजन को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा गया।