उत्तराखंड | उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रभावित किया है। यहां बताया गया है कि लगातार मलबा और पत्थर गिरने के कारण मुख्य मार्ग, जो कि पिपलकोटी (बेहतरपानी) के पास स्थित है, बंद हो गया है। चमोली पुलिस और चारधाम पुलिस कंट्रोल रूम ने यात्रियों और श्रद्धालुओं को इस बारे में सूचित किया है और उन्हें संयम बरतने की सलाह दी है।
चमोली पुलिस के अनुसार, सड़क खोलने का कार्य जारी है, लेकिन पहाड़ी से गिरते पत्थरों की वजह से राहत कार्य में रुकावट आ रही है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों से यह अपील की है कि वे यात्रा को स्थगित कर दें, जब तक मौसम और मार्ग की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती।
पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह सूचना दी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं: 0135-2714484 और 9897846203, ताकि आपात स्थिति में यात्रियों को सहायता मिल सके।
इससे कुछ दिन पहले, 15 जून को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी। यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी चारधाम क्षेत्र में हेलिकॉप्टर सेवाओं की संख्या को कम करने का निर्देश दिया है और परिचालन में सतर्कता बढ़ाने की सलाह दी है।