ED-CBI की बड़ी रेड, सहेली ज्वेलर्स और IPS आवास पर दबिश

दुर्ग। शहर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील जैन के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कदम कथित रूप से छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने जैन से पूछताछ शुरू कर दी है और कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।

इसी दौरान, ईडी की एक अन्य टीम ने आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव के निवास पर भी तलाशी अभियान चलाया। प्रारंभिक जानकारी में यह कार्रवाई महादेव बैटिंग एप प्रकरण से संबंधित बताई जा रही है। अधिकारियों ने यहां भी रिकॉर्ड और दस्तावेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि शराब घोटाला और महादेव ऐप, दोनों ही मामले इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजनीति और अर्थव्यवस्था में बड़े विवादों के केंद्र बने हुए हैं। ED और CBI की इस संयुक्त छापेमारी को इन मामलों में ठोस सबूत जुटाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

अभी तक दोनों ही एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन छापेमारी की खबर सामने आते ही शहर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई देर शाम तक जारी रह सकती है और इसमें कुछ और ठिकानों को भी शामिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *