भिलाई। गुरुवार सुबह वार्ड 23 घासीदास नगर में अब्दुल नाम के एक युवक द्वारा घरों के समक्ष रख तुलसी चौरे को क्षतिग्रस्त किया गया था इसके साथ ही बजरंगबली और शिवजी के मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया था इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी इस घटना के विरोध में महिलाओं और अन्य हिंदू संगठन के लोगों द्वारा जामुल थाने में प्रदर्शन भी किया गया था|

वहीं आरोपी अब्दुल ने महिलाओं के समक्ष अश्लील हरकत भी की थी जिससे महिलाओं में बेहद आक्रोश देखने को मिला था। गुरुवार शाम को वार्ड के लोगों भाजपा नेताओं पार्षदों द्वारा घासीदास नगर में जुलूस निकाला गया साथ ही भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली के जयकारे लगाए गए सभी लोगों ने एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया |
वहीं मंदिरों का मंत्रोच्चार और गंगाजल से शुद्धिकरण भी किया गया। इन धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों के साथ अन्य क्षेत्रों से आए लोग भी शामिल हुए सभी ने एक स्वर में अब्दुल पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग प्रशासन से की।