दुर्ग। पूरे जिले में भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी कड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केंद्रीय जेल दुर्ग में अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने दुर्ग संभाग के अलावा अन्य जिलों से भी बहने पहुंची।
राखी के दिन सुबह से ही जेल के मुख्य द्वार पर बहनों का तांता लगा रहा जो अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने बेसब्र नजर आई। जेल प्रशासन ने भी कैदी भाइयों की बहनों के लिए व्यापक रूप से इंतजाम किए थे जिससे किसी भी बहन को परेशान ना होना पड़े जेल की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बहने कतारबद्ध होकर अपने भाइयों से मिलने जेल के भीतर पहुंची। और उनका मुंह मीठा करा कर राखी बांधी जो छन काफी भावुक रहा। इसी दौरान दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी केंद्रीय जेल दुर्ग पहुंचे।

यहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेल प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। गौरतलब है कि राखी के मद्देनजर दुर्ग जिला पुलिस द्वारा जिले भर के सभी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी जो बाजार आने जाने वाले सभी संदिग्धों पर निगाह रखे हुए थे।
राखी त्यौहार होने के कारण जिले के सभी बाजारों में महिलाओं का ताता लगा रहा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने बाजारों में चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। जिसकी वजह से स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही और महिलाओं ने निश्चिंत होकर खरीदारी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी।