भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने रविवार को अपना जन्मदिन विधानसभा क्षेत्र की जनता और हजारों लोगों के बीच मनाया विधायक रिक्शे सेन को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने रविवार सुबह से ही उनके निवास पर लोगों का ताता लगा रहा सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करी। विधायक रिकेश सेन कुर्सीपार स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर पहुंचे और वहां बाबा की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव के साथ की और प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा यहां विधायक रिक्शे सेन ने रोटी बनाने की मशीन संस्था को प्रदान की।
पूर्व में विधायक द्वारा मंदिर समिति को रोटी बनाने की मशीन देने का वादा किया गया था जो उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर पूरा किया। शांति नगर स्थित दशहरा मैदान में विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के बीच उपस्थित होकर अपना जन्मदिन मनाया विधायक के शांति नगर दशहरा मैदान में पहुंचते ही उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने लोग उमड़ पड़े विधायक ने एक-एक कर सभी से मुलाकात की। इस अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के अलावा अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे। गौरतलब है कि विधायक रिकेश सेन कम समय में ही जनता के बीच खासे
लोकप्रिय हो चुके हैं सभी के सुख-दुख में वे निरंतर खड़े रहते हैं। अपने स्तर पर उन्होंने जनता की हर समस्याओ का समाधान करने की कोशिश की है। विधायक रिकेश सेन के प्रयास से ही वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। उन्होंने हर वर्ग की समस्या को अपना मानकर उसके समाधान का पूरा प्रयास किया है।