भिलाई।लोधी क्षत्रिय समाज कोहका ने धूमधाम से भोजली महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान समाज की महिलाएं भोजली शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में शामिल हुई समाज की एक बच्ची को रानी अवंती बाई लोधी के वेशभूषा में रथ में बैठा कर शोभायात्रा निकाली गई।

गौरतलब है कि भोजली महोत्सव का इतिहास आल्हा ऊदल की समय से चल रहा है यह त्यौहार नवविवाहित महिला जब पहली बार अपने मायके आती है|
तो उनका उजेना कराया जाता है भोजली को सर और हाथों में लेकर उपवास रखकर तालाब में विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं। इस तरह से उजेना विधि पूर्ण होती है।
लोधी समाज में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह आयोजन भिलाई में प्रत्येक वर्ष लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाता है जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल होते आए हैं।