दुर्ग | चौकी अंजोरा पुलिस ने 7,200 नग प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट की बिक्री से जुड़ी रकम ऑनलाइन प्राप्त करने वाले आरोपी मनीष कुमावत (28), निवासी नालासोपारा ईस्ट, पालघर, महाराष्ट्र को मुंबई से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और बैंक पासबुक जब्त की गई है।
यह कार्रवाई 23 जनवरी 2025 को मिली मुखबिर सूचना से जुड़े मामले में हुई, जब ग्राम महमरा के महमरा मोड़ पप्पू होटल के सामने से आरोपी अंकित सिंह राजपूत (28), निवासी चिखली, राजनांदगांव, के कब्जे से उसकी एक्टिवा की डिक्की में रखी 7,200 नग अल्प्राजोलम टैबलेट (कीमत ₹17,828) बरामद की गई थी। आरोपी को धारा 22, 8ए (सी), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस ने इंड-टू-इंड जांच करते हुए आरोपी को नशीली दवा सप्लाई करने वाले नेटवर्क की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि मुंबई स्थित कंपनी MAXTOUCH LIFE SCIENCE LLP के कर्मचारी जय राठौर और मनीष कुमावत ने सप्लाई में भूमिका निभाई थी। न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुंबई में कंपनी की तलाशी ली, लेकिन वहां दवा का भंडारण या विक्रय का साक्ष्य नहीं मिला।
आगे की पतासाजी में मनीष कुमावत को कंपनी से ही हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि आरोपी अंकित सिंह राजपूत को दवा की सप्लाई जय राठौर करता था और भुगतान उसके (मनीष) गूगल पे क्यूआर कोड से लिया जाता था, जिसके बदले उसे ₹2,000 कमीशन मिलता था।
पुलिस ने मनीष से उसका वनप्लस मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000) और बैंक पासबुक जब्त कर 9 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया। फरार आरोपी जय राठौर की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो, सउनि विजय कुमार ठाकुर, प्रआर सुरेश रात्रे, आरक्षक सुमन मंडावी, औषधि निरीक्षक विष्णु साहू और खाद्य एवं औषधि प्रशासन, दुर्ग की टीम की अहम भूमिका रही।