भिलाई। बीएसपी साइकलिंग क्लब और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक रविवार को संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया जाता है। प्रगति भवन ओए बिल्डिंड सिविक सेंटर से निकली साइकिल यात्रा समूचे क्षेत्र का भ्रमण करती है जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं युवाओं सहित अन्य लोग शामिल होते हैं।
इस रविवार को संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत प्रगति भवन से 10 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा ने टाउनशिप क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया इसका समापन वापस प्रगति भवन सिविक सेंटर में हुआ तिरंगा यात्रा को लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखने को भी मिला।
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर और बीएसपी साइकलिंग क्लब के उपाध्यक्ष और ओए महासचिव परविंदर सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को हम 79 इंडिपेंडेंस डे मनाने जा रहे हैं। हम तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की आने वाली पीढ़ी को यह संदेश दे रहे हैं कि हम अपने देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं। अधिकारियों ने सभी लोगों से साइकिलिंग करने को लेकर अपील भी की।