भिलाई। यातायात के नियमों को भूल चुके दो पहिया और चौपहिया वाहन चालकों को नियमों की याद दिलाने यातायात पुलिस ने एक बार फिर से अभियान की शुरुआत की है इसके तहत ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को शहर के प्रमुख चौक चौराहों नेशनल हाईवे में तैनात किया गया है इन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ऐसे लोगों को रोका जा रहा है|
जिनके द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा हैं दो पहिया में तीन सवारी बिना हेलमेट चार पहिया में बिना सीट बेल्ट और बिना दस्तावेज के वाहन चला रहे लोगों पर चलानी कार्रवाई करने के साथ समझाइश भी दी जा रही है। इसी के तहत सुपेला चौक में पिछले तीन दिनों से यातायात पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो वाहन चालकों पर नजर रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में यातायात के नियमों का पालन कराने यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा था जिससे नियमों का पालन करने वाहन चालकों में जागरूकता भी देखने को मिली थी लेकिन निरंतरता के अभाव में अब वाहन चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। अभियान की जानकारी सहायक उप निरीक्षक प्रवीण सिंह ने दी।