भिलाई। अपने साथी की मारपीट से आक्रोशित क्रांति सेना से जुड़े कार्यकर्ता भारी संख्या में जामुल थाना पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि उनके एक साथी के साथ बीते दिनों क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी,जिसे दो आरोपियों ने अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है ऐसा इनका आरोप है जिससे आक्रोशित क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी नेजामुल थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
क्रांति सेना के पदाधिकारी अपने साथी की पिटाई से खासे नाराज दिखे। गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही जामुल थाने में अपराध पंजीबद्ध हो चुका है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आरोपी खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं और पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
थाने में बढ़ते दबाव और विरोध के बीच पुलिस हरकत में आई और मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तारी की खबर के बाद क्रांति सेना के लोग थोड़े संतुष्ट नजर आए और पुलिस की समझाइश के बाद सभी लोग थाने से वापस लौट गए।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पूरे मामले की जानकारी सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने दी।