बीजापुर। नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के पामेड़ और तर्रेम क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में छिपाकर रखे गए बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए।
माओवादी विरोधी अभियान के तहत कोबरा 208, सीआरपीएफ 228 और सुकमा जिले से कोबरा 203 की संयुक्त टीमें गुंडराजगुड़ेम, बड़सेनपल्ली, मंगलतोर और उड़तामल्ला की ओर रवाना हुईं। इस दौरान उड़तामल्ला के जंगल में बने माओवादी स्मारक को जमींदोज़ कर दिया गया।
कोमटपल्ली के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखे हथियार और विस्फोटक मिले। बरामद सामग्री में भरमार बंदूक, बीजीएल राउंड, रॉड, बीजीएल के पुर्जे, विस्फोटक बनाने की सामग्री (PEK, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर), गोला-बारूद रखने के पाउच, विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर, आरी ब्लेड और स्पीकर शामिल हैं।
यह कार्रवाई माओवादियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जिससे इलाके में सुरक्षा बलों का मनोबल और स्थानीय नागरिकों का विश्वास दोनों मजबूत हुए हैं।