भिलाई।भिलाई 3 में अनियंत्रित गति से आ रहे बुलेट सवार युवक ने सड़क पर खड़े पिता और उसके मासूम पुत्र को ठोकर मार दी। जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गया वही 2 साल के बच्चे को भी चोटे आई है।
गौरतलब है कि भिलाई 3 रेलवे स्टेशन के समीप सड़क किनारे ऑटो के इंतजार में खड़े पिता पुत्र को रायपुर से दुर्ग की ओर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने अपनी चपेट में ले लिया। बुलेट की ठोकर के बाद युवक ओर बच्चा सड़क से काफी दूर जा गिरे इस हादसे में पिता को गंभीर चोटे आई है वही बच्चे के मुंह ओर नाक में चोट आई है।
घटना को अंजाम देकर बुलेट सवार युवक वह से फरार हो गया। जिसे भिलाई 3 थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेडे के द्वारा भिलाई 3 रेलवे कालोनी से पकड़ा गया। मामले की जानकारी लगते ही डायल 112 के अनिल टंडन और 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची ,घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। पिता और उसका पुत्र दोनों भाटापारा जाने के लिए निकले थे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी।