भिलाई। नेशनल हाईवे में बंद हो चुके कोसानगर टोल प्लाजा के पास 18 चक्का टैंकर ने दुपहिया सवार बुजुर्ग दंपत्ति को चपेट में ले लिया। पिछले चक्के में घसीटे जाने के कारण बुजुर्ग महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल बुजुर्ग का इलाज जारी है।
बुजुर्ग दंपत्ति सुरेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी महिंदर जीत कौर 60 वर्ष भिलाई से दुर्ग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कोसानगर टोल प्लाजा के पास 18 चक्का टैंकर ने पीछे से दुपहिया वाहन को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दुपहिया का संतुलन बिगड़ गया।
पीछे बैठी महिंदर जीत कौर टैंकर के पिछले चक्के की चपेट में आ गई। जिसके कारण बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतका के पति सुरेंद्र सिंह को हाथ में चोट आई है। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
मृतका के शव को शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया। गौरतलब है कि बंद हो चुका कोसानगर टोल प्लाजा ब्लैक स्पॉट में तब्दील हो चुका है यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा यहां महीनों से सड़क संधारण कराया जा रहा है जिसकी वजह से इस स्थान में यातायात पूरी तरह से बाधित रहता है।
जिससे आवाजाहि करते लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। बरसात होने पर यहां स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।बहरहाल सुपेला पुलिस के द्वारा आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर टैंकर को जप्त कर लिया गया है।