भिलाई।भिलाई मे प्रतिष्ठित वसुंधरा सम्मान के 25वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस बार यह सम्मान दिया गया है वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राहुल देव को। कार्यक्रम का आयोजन भिलाई के कला मंदिर में किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मौजूद थे।
सामाजिक सरोकार, भाषा के स्वरूप और पत्रकारिता में संस्कार के प्रति अपनी गहरी समझ और संजीदगी के लिए सुप्रसिद्ध पत्रकार राहुल देव को इस वर्ष 25वां वसुंधरा सम्मान प्रदान किया गया।यह सम्मान उन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के हाथों प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से ख्यातिप्राप्त पत्रकारों और लेखकों ने भाग लिया और सोशल मीडिया के बीच पत्रकारिता की चुनौती’ विषय पर अपने विचार प्रबुद्धजनों के समक्ष रखे।सम्मान प्राप्त कर राहुल देव ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया और इस सम्मान को पत्रकारिता के मूल्यों के प्रति एक सकारात्मक संदेश बताया।
मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी राहुल देव को बधाई और शुभ कामनाएं दीं। समारोह चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया।
राहुल देव को मिला ये सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की पहचान है, बल्कि यह भारतीय पत्रकारिता के उन मूल्यों की भी याद दिलाता है, जो आज के समय में पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।