दुर्ग। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं एसआर फार्मेसी कॉलेज धमधा रोड चिखली में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व देशभक्ति से परिपूर्ण विविध आयोजनों के बीच मनाया गया। SR हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली के चेयरमैन संजय तिवारी ने सर्वप्रथम महापुरुषों के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ और उपस्थित लोगों और अतिथियों ने तिरंगे को सलामी दी।तत्पश्चात अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी और अन्य अतिथि अस्पताल परिसर पहुंचे। स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर एस आर फार्मेसी कॉलेज के समस्त विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई थी जिसका निरीक्षण चेयरमैन सहित अन्य अतिथियों ने किया उसी के आधार पर रंगोली बनाए प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए गए।

गौरतलब है की स्वतंत्रता दिवस के चार दिन पूर्व से ही एस आर फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनमें प्रमुख रूप से रस्सा खींच,शतरंज, वाद विवाद, कैरम,कबड्डी आदि शामिल थी। अतिथियों के कॉलेज परिसर में पहुंचते ही उपस्थित कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा उनका स्वागत किया गया |
स्वागत के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। SR हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन संजय तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने अस्पताल के सफाई मित्रों सहित अस्पताल के स्टाफ का सम्मान किया। और उनके कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।
स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर SR फार्मेसी कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम महात्मा गांधी भगत सिंह सुखदेव राजगुरु नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि हम सभी देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने और देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम अपने देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का प्रण लें। अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी, सनातन धर्म के राष्ट्रीय संरक्षक विष्णु पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त एसआर पैरामेडिकल कॉलेज चिखली के विजय गावंडे ने अस्पताल में संपन्न हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं सहित पैरामेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों को लेकर जानकारी दी साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों का भविष्य उज्जवल है।
यहां से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी अनेक स्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से SR हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली के डायरेक्टर अजय तिवारी, मैनेजिंग डायरेक्टर जगजीत नारायण पांडे,अखिलेश सिंह, रमेश गुप्ता, रामउपकार तिवारी, अमित पांडे, शिव जायसवाल आदि सहित अस्पताल और फार्मेसी, पैरामेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौजूद था। आईए देखते हैं आयोजन की कुछ खास झलकियां।