कोच्चि। सोमवार रात कोच्चि एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। यह विमान फ्लाइट संख्या AI504 थी, जिसे उड़ान भरने से पहले ही रोकना पड़ा। यात्रियों में एर्नाकुलम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हिबी ईडन भी मौजूद थे।
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि विमान में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा। हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उड़ान के दौरान ऐसा लगा मानो विमान रनवे पर फिसल गया हो।
एअर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि टेकऑफ के दौरान कॉकपिट क्रू को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। तय प्रोटोकॉल के तहत उड़ान को रद्द कर विमान को तुरंत रखरखाव जांच के लिए वापस बे में भेज दिया गया।
इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।
तकनीकी जांच के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा।