दुर्ग पुलिस ने शुरू किया साइबर जागरूकता अभियान, एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ का शुभारंभ

भिलाई।दुर्ग पुलिस ने  साइबर क्राइम से बचने इसके बारे में जागरूक करने साइबर जागरूकता  अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत  पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर जागरूकता रथ को एसएसपी विजय अग्रवाल सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया।दरअसल लगातार बढ़ रहे सायबर क्राइम के ग्राफ को देखते हुए दुर्ग पुलिस साइबर क्राइम से लोगों को अवगत करा रही है सायबर संगी जैसे वाट्स एप ग्रुप भी बनाए गए हैं।

पुलिस लागतार आम जन से कई माध्यमो से अपील करती रही है कि अनजान व्यक्ति को कोई भी निजी जानकारी  साझा ना करें दुर्ग पुलिस लगातार लोगों को इंस्टाग्राम वाट्सएप और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया  के माध्यम भी जागरूक कर रही है।एक के बाद एक जागरूकता कार्यक्रम के बाद अब जागरूकता रथ निकाला गया है |

इस रथ के माध्यम से एटीएमक्लोनिंग,ओटीपी,फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप, डिजिटल अरेस्ट सहित ऑनलाइन बैकिंग के दौरान होने वाली ठगी और फर्जीवाड़े को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी अगर कोई व्यक्ति इसकी पूरी डिटेल फ़ोन पर चाहता हैं|

 तो उसके लिए क्यूआर कोड भी रखा गया हैं  ताकि वे समझ सकें कि हमें सोशल मीडिया को किस तरह हैंडल करना हैं इसे चलाने में क्या-क्या सावधानी रखनी हैं और अगर कोई साइबर क्राइम का शिकार हो गया हैं तो खुद को सेफ करने के लिए क्या कदम उठाने हैं बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *