रायपुर। बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की रिमांड की मांग भी की है। इस संबंध में अदालत में कल सुनवाई होगी।
शराब घोटाला मामला राज्य की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र में गहराई तक जुड़ा होने के कारण लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और बार-बार बढ़ाई जा रही न्यायिक रिमांड ने इस प्रकरण को और भी संवेदनशील बना दिया है।