भिलाई। शहर में सक्रिय चोरों के निशाने पर अब मंदिर भी हैं। आए दिन मंदिरों में चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं कुछ घटनाओं के आरोपी तो पुलिस की पकड़ में है वहीं कुछ फरार हैं।अब महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 के दुर्गा मंदिर में चोरों ने तीन ताले तोड़कर नगदी रकम को चुरा लिया। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात यह घटना हुई। जिसमें चोरों ने दुर्गा मंदिर के तीन ताले तोड़े और मंदिर का सारा कैश लेकर रफुचक्कर हो गए। मंदिर में 70 से 80 हजार रुपए कैश रखा हुआ था जो चोरी हो गया।
बुधवार की सुबह मंदिर में चोरी का पता चला और इसके साथ समिति के पदाधिकारी पहुंच गए। मौके पर भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी भी पहुंचे। और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। भिलाई नगर पुलिस घटना की जांच कर रही है। महाराणा प्रताप भवन परिसर में दुर्गामंदिर स्थित है। मंदिर का संचालन यहां की समिति द्वारा किया जाता है।
मंदिर में पूजा पाठ के लिए नियमित रूप से पुजारी की व्यवस्था की गई है। रात को मंदिर के सामने का गेट बंद कर दिया जाता है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को मंदिर में सेंधमारी हुई। मंदिर के गेट में लगे तीन तालों को तोड़कर मंदिर का कैश पार किया गया। भवन परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। देखना होगा इस मामले के आरोपी कब तक पुलिस के हटाए चढ़ते हैं।