भिलाई। वैशाली नगर कॉलेज के समीप मंगलवार रात तेज और अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे एक हाइड्रा चालक ने सड़क किनारे बैठे एक बछड़े को अपनी चपेट में ले लिया बछड़े को चपेट में लेने के उपरांत हाइड्रा चालक लगातार अपने वाहन को आगे पीछे करता रहा जिसकी वजह से बछड़ा पूरी तरह से छत विक्षत हो गया और उसकी मौत हो गई।
घटना के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर लगने लगी जिसे देखते हुए हाइड्रा चालक यहां से फरार हो गया सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। और हाइड्रा को जप्त किया गया। गौरतलब है कि पूरे भलाई क्षेत्र में सुबह से देर रात तक सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है|
और ऐसे लापरवाह चालकों की वजह से मवेशियों की मौत हो जाती है। जिसके लिए कहीं ना कहीं मवेशी मालिक भी पूरी तरह से दोषी हैं जिनके द्वारा निगम प्रशासन की लाख समझाइश के बावजूद अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है। जिसकी वजह से इस तरह की दुखद घटनाएं घटित होती हैं।