काशीपुर (उत्तराखंड)। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां एक 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर गोली चला दी। गोली शिक्षक गगन सिंह के कंधे में लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के एक प्राइवेट स्कूल में क्लास के दौरान शिक्षक गगन सिंह ने एक छात्र को किसी बात पर थप्पड़ मार दिया। यह बात छात्र को नागवार गुज़री और उसने खतरनाक कदम उठाते हुए अपने लंचबॉक्स से तमंचा निकाल लिया। अगले ही पल उसने गोली दाग दी, जो शिक्षक के दाहिने कंधे में लगी। घटना से कक्षा में अफरा-तफरी मच गई।
छात्र हिरासत में, तमंचा बरामद
घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया और उसके पास से तमंचा भी बरामद किया। अब यह जांच की जा रही है कि नाबालिग छात्र तक यह हथियार कैसे पहुंचा। पुलिस छात्र और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।