दुर्ग में निगम की बड़ी कार्रवाई, महिला समृद्धि बाजार से 25 से अधिक अतिक्रमण हटाए

दुर्ग | नगर पालिक निगम दुर्ग ने आज सुबह महिला समृद्धि सब्जी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की। महापौर  अलका बागमर व निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के सख्त निर्देश में अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर व बाजार अधिकारी अभ्युदय मिश्रा के नेतृत्व में तोड़ू दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

पिछले दिनों निगम द्वारा यहां से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ दुकानदारों ने पुनः सड़क क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने बॉस–बल्ली गाड़कर व तंबू डालकर बाजार की सड़कों को संकरा कर दिया था, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इस पर निगम ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे क्षेत्र को खाली कराया।

अभियान में 25 से अधिक अतिक्रमण हटे

कार्रवाई के दौरान टीम ने बाजार के चारों ओर लगे तंबू, खोमचे और बॉस–बल्ली को हटवाया। निगम ने बताया कि महिला समृद्धि बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में 25 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए हैं।कार्रवाही दौरान ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव,पद्मनाभपुर थाना पुलिस बल मौजूद रहे।

अधिकारी का बयान

बाजार अधिकारी अभ्युदय मिश्रा अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर ने कहा––

 “शहर को अतिक्रमण मुक्त करना और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना निगम की प्राथमिकता है। किसी भी हाल में सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”

महापौर और आयुक्त का सख्त रुख

महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है। आम नागरिकों की सुविधा और यातायात की सुगमता के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और दोबारा अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने स्वागत किया

निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों और खरीदारों ने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी और यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी। कार्रवाई के बाद बाजार में आवाजाही सुगम हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *