दुर्ग।दुर्ग बस स्टैंड चौक पर स्थित छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी। इस घटना से गुस्साए आदिवासी समाज और विभिन्न संगठनों ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय STSC ओबीसी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग बस स्टैंड के पास चौक पर जमा हुए।
प्रदर्शनकारियों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे शहीदों के सम्मान पर हमला बताया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। गुस्साए लोगों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे सख्त सजा दी जाए।
इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शहीद की प्रतिमा को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की मांग की। लोगों ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह किसी एक धर्म या जाति के नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश के सम्मान हैं। इसलिए दोषी को जल्द से जल्द पकड़ना बेहद जरूरी है।