खैरथल-तिजारा (राजस्थान)। जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से दुर्गंध फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ड्रम खोला गया तो उसमें एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। शव को सड़ने से रोकने के लिए उस पर नमक डाला गया था।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज (निवासी-उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो पिछले डेढ़ महीने से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ इसी मकान में किराए पर रह रहा था। घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालकिन छत पर गईं और तेज बदबू महसूस होने पर जांच की।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। वारदात के बाद उसकी पत्नी और बच्चे लापता हैं। इतना ही नहीं, मकान मालिक का बेटा भी गायब बताया जा रहा है। इससे पूरे मामले में और भी संदेह गहरा गया है।
किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल मृतक के परिजनों व मकान मालिक के बेटे की तलाश में विशेष टीमें लगाई गई हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस ने साफ किया कि हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।