भिलाई। भिलाई तेलगा समाज महिला शाखा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में पूरे विधि विधान के साथ वरलक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया। समाज द्वारा आयोजित वरलक्ष्मी पूजा के आयोजन का यह चौथा वर्ष है जिसमें तेलगा समाज की सैकड़ो महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। वरक्ष्मी पूजा के आयोजन को लेकर भिलाई तेलगा समाज के संस्थापक राजेश्वर राव सहित अन्य पदाधिकारीयों द्वारा पिछले कई दिनों से व्यापक रूप से तैयारी की जा रही थी जिसकी वजह से शुक्रवार को जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में महिलाओं का बड़ा समूह पूजा करने को लेकर देखने को मिला।

पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना को संपन्न कराया गया। वरलक्ष्मी पूजा के आयोजन में भिलाई तेलगा महिला समाज की महिलाओं को वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू का पूजा संपन्न कराने को लेकर विशेष सहयोग रहा। गौरतलब है कि वरलक्ष्मी पूजा का आयोजन आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम सिरकाकुलम आदि स्थानों में भव्यता के साथ किया जाता है इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाते हैं महिलाएं अपने पुत्र और पति की लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य धन-धान्य से परिपूर्ण रखने के लिए व्रत रखकर माता की पूजा अर्चना में शामिल होती हैं|
महिलाओं के लिए इस दिन का एक विशेष महत्व है जिसका इंतजार उन्हें साल भर रहता है। भिलाई तेलगा समाज के संस्थापक राजेश्वर राव ने बताया कि आने वाले समय में वरलक्ष्मी पूजा के इस आयोजन को और भी भव्यता प्रदान की जाएगी इस आयोजन में समाज की महिलाओं के साथ अन्य महिलाएं भी शामिल होते आई हैं। वरलक्ष्मी पूजा के इस आयोजन में समाज की भिलाई दुर्ग की महिलाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों से आई महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल हुई।