कौशांबी (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी हत्या हो सकती है और इसके लिए समाजवादी पार्टी तथा स्वयं अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
अपने पत्र में पूजा पाल ने लिखा है कि “मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य पूरा कर लिया है। मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल चुकी है। अब अगर मौत भी मिले तो मुझे गर्व होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने उन्हें बीच रास्ते में अपमानित कर छोड़ दिया, जिसके चलते पार्टी के अपराधी समर्थकों का मनोबल बढ़ गया है।
पूजा पाल ने कहा कि जिस तरह उनके पति की हत्या हुई थी, उसी तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि यदि ऐसा होता है, तो इसके लिए सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे।
राजू पाल हत्याकांड से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि पूजा पाल की शादी 16 जनवरी 2005 को तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल से हुई थी। मात्र नौ दिन बाद, 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की इलाहाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल ने राजनीति में कदम रखा। हालांकि उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2007 और 2012 में वह बसपा से विधायक चुनी गईं। 2017 का चुनाव हारने के बाद 2022 में उन्होंने सपा के टिकट पर जीत दर्ज की और चायल सीट से विधायक बनीं।
पत्र से सियासी हलचल
विधायक के इस पत्र ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सपा विधायक का यह आरोप पार्टी के भीतर खींचतान को उजागर करता है और आने वाले दिनों में इसका असर प्रदेश की राजनीति पर भी देखने को मिल सकता है।