तीज पर्व स्पेशल : कल से राजधानी रायपुर से चलेगी दो लोकल फास्ट ट्रेन

रायपुर  | छत्तीसगढ़ की महिला यात्रियों की सुविधा और तीजा पर्व पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 02 जोड़ी “तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेनों” के परिचालन का निर्णय लिया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पहली जोड़ी ट्रेन रायपुर-अनूपपुर-रायपुर के बीच 24 और 28 अगस्त को चलाई जाएगी। वहीं दूसरी जोड़ी ट्रेन रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर के बीच 25 और 29 अगस्त को संचालित होगी। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, आरामदायक और समय पर यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना है।

रायपुर-अनूपपुर-रायपुर ट्रेन
यह ट्रेन सुबह रायपुर से रवाना होकर सिलयारी, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, पेंड्रारोड और जैतहरी स्टेशनों पर ठहरते हुए सुबह 10:15 बजे अनूपपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे अनूपपुर से रवाना होकर शाम 7:15 बजे रायपुर लौट आएगी।

रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर ट्रेन
दूसरी ट्रेन सुबह 6 बजे रायपुर से चलेगी और दुर्ग, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर व अंतागढ़ स्टेशनों पर ठहरते हुए सुबह 10:15 बजे ताड़ोकी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 12 बजे ताड़ोकी से चलकर शाम 4:25 बजे रायपुर लौट आएगी।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों से महिला यात्रियों को त्योहार के अवसर पर बेहतर सुविधा और सहज यात्रा अनुभव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *