भिलाई। नेहरू नगर यातायात कंट्रोल टावर के पास अवैध रूप से खड़े ठेले संचालकों द्वारा अपने ठेले में बासी खाद्य सामग्रियों को बेचने के साथ लोगों को शराब भी पिलाई जाती है यह सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा है जिसकी वजह से यहां शाम होते ही पीने वालों का जमावड़ा देखने को मिलता है इसी तरह एक अवैध कब्जेधारी ने यात्री बस प्रतीक्षालय को ढक कर ठेले में तब्दील कर दिया था और उसमें नारियल पानी बेचने के साथ लोगों को शराब भी पिलाई जा रही थी|
जिसकी जानकारी नगर निगम को मिलने पर जोन एक के सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा और यहां स्थित अवैध कब्जों को हटाया गया साथ ही ठेलों को जप्त करने की कार्रवाई भी की गई। इन ठेलों के समीप ही 77 एमएलडी जल शोधन के कर्मचारियों का भी निवास है इनके बार-बार मना करने पर भी ठेला संचालक अवैध गतिविधि करने से बाद नहीं आ रहे थे इसके पश्चात नगर निगम द्वारा यहां अवैध कब्जो को हटाने कार्रवाई की गई साथ ही गंदगी फैलाने वाले एक ठेला संचालक से 2000 रुपए अर्थ दंड भी वसूला गया और दोबारा यहां ठेला नहीं लगाए जाने की सख्त हिदायत भी दी गई।
गौरतलब है कि निगम क्षेत्र में ऐसे कई स्थान है जहां ठेलों की आड़ में अवैध गतिविधि संचालित की जाती है इन पर भी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जोन एक के सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला प्रसन्न तिवारी विनोद शुक्ला नंदू सिंह निरंजन असाटी शशांक सिंह विवेक साहू यश मेश्राम आदि उपस्थित थे|