रायपुर | त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्गा पूजा और आगामी पर्व-त्योहारों में अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत इतवारी–शालीमार एवं दुर्ग–निजामुद्दीन के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इतवारी–शालीमार पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 08865 इतवारी–शालीमार पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन कुल 5 फेरों में चलेगी। यह ट्रेन शाम 5:10 बजे इतवारी से रवाना होकर गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और सांतरागाछी होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुँचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 08866 शालीमार–इतवारी पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार से शाम 6 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 3:35 बजे इतवारी पहुँचेगी।
दुर्ग–निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल
यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 08760/08761 दुर्ग–निजामुद्दीन–दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल 8 फेरों में चलाने का निर्णय लिया गया है।
दुर्ग से प्रस्थान : 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 10:45 बजे।
निजामुद्दीन आगमन : अगले दिन सुबह 11:10 बजे।
निजामुद्दीन से वापसी : 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:30 बजे।
दुर्ग आगमन : अगले दिन दोपहर 3 बजे।
इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणी के 20 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को अधिक सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।
रेलवे प्रशासन की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम टिकट बुकिंग कर सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठाएँ। त्योहार के मौसम में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं।