बलरामपुर| बलरामपुर जिले में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। शंकरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सभी ने आठवीं कक्षा की फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल की थी।
जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम की संयुक्त जांच टीम ने इस गड़बड़ी का खुलासा किया। जांच में पाया गया कि चयनित सहायिकाओं ने शैक्षणिक योग्यता से जुड़े फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इसके बाद परियोजना अधिकारी कुसमी ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने भी त्वरित संज्ञान लिया और विस्तृत जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।