पैसा मांगना पड़ा भारी, चाकू से हुए हमले में युवक की मौत, साथी की हालत नाजुक

भिलाई। दुर्ग जिले के अहिवारा गाँव में देर रात हुए  हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग मार्केट के पास स्थित ‘बिहार ढाबा’ में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में ढाबा संचालक आशुतोष कुमार ने जासीम सिद्दीकी और उसके दोस्त संदेश गुप्ता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

मामले में ASP पद्मश्री तंवर ने बताया कि मृतक जासीम सिद्दीकी और घायल संदेश गुप्ता ने कुछ समय पहले ढाबा संचालक आशुतोष कुमार को ढाबे के निर्माण के लिए गिट्टी और रेत मुहैया कराया था। इसी का करीब 2 लाख रुपये का बकाया आशुतोष ने नहीं दिया था। इसी बकाया राशि को लेने के लिए रविवार देर शाम जासीम और संदेश ढाबा पहुंचे थे। ढाबे पर पहुंचते ही जासीम और संदेश ने अपना बकाया पैसा मांगा। लेकिन, पैसों की बात पर ढाबा संचालक आशुतोष कुमार भड़क गया।

 उसने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और दोनों से तीखी बहस करने लगा। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि आशुतोष ने ढाबे में रखी एक चाकू उठा ली और जासीम व संदेश पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। चाकू के वार से जासीम सिद्दीकी और संदेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ दोनों को तुरंत ही स्थानीय लोगों की मदद से सुयश हॉस्पिटल ले जाया गया।

 जासीम की हालत ज़्यादा गंभीर होने के कारण उसे रामकृष्ण अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, संदेश गुप्ता का इलाज अभी चल रहा है और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

 पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक आशुतोष कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *