अंबिकापुर| नेशनल हाईवे-43 पर रविवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। गड्ढे में कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य सवार घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गोधनपुर निवासी अतुल सिंह रात करीब 9 बजे अपने दोस्तों के साथ अजब नगर बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान गांधीनगर थाना क्षेत्र में कार का टायर गड्ढे में घुसकर फट गया। अनियंत्रित कार सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर अतुल का सिर ट्रक के पीछे लगे लोहे के एंगल से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में कार सवार दो दोस्त घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के महज़ आधे घंटे पहले इसी ट्रक के नीचे एक बाइक सवार भी घुसा था, जिससे लगातार हादसों ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
लोगों ने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे पर गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और जिम्मेदार विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा। पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।