भिलाई। थाना भिलाई नगर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से धमकी देकर 4,93,000 रुपए की उगाही की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी जो कि सेक्टर 9 भिलाई का निवासी है, ने 24 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा, उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दे रही थी। आरोपी ने प्रार्थी को ब्लैकमेल करते हुए उसकी निजी बातों को उसकी पत्नी को दिखाकर बदनाम करने की कोशिश की और आत्महत्या की धमकी देकर कुल 4,93,000 रुपये की मांग की। यह मामला 7 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चला।
FIR दर्ज होने के बाद आरोपी को नोटिस जारी कर अपनी बात रखने के लिए मौका दिया गया, लेकिन उसने कोई तथ्य या दस्तावेज पेश नहीं किए। पुलिस ने आरोपी की पूछताछ और गवाहों के सामने बयान दर्ज किया, जिसमें आरोपी ने पैसे मांगने की बात स्वीकार की।
आरोपी दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा, निवासी मौ. न. 48, स्मृतिनगर, भिलाई थाना सुपेला को सबूत मिलने के बाद 25 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।