बिलासपुर। जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। भंवारटंक मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार लोग उफनते नाले में बह गए। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक सदस्य अब भी लापता है।
जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले का यह परिवार मंदिर दर्शन के बाद नीचे उतर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और समीप का नाला उफान पर आ गया। पानी का तेज बहाव इतना प्रचंड था कि परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सभी नाले में बह गए।
स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि चौथे सदस्य की तलाश तेज बारिश और तेज धारा के कारण अब भी जारी है।
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।