सुजुकी-टोयोटा पार्टनरशिप का बड़ा कदम: मारुति e-Vitara का उत्पादन शुरू, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन देश को ऑटो सेक्टर की बड़ी सौगात दी। अहमदाबाद के पास हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट में पीएम मोदी ने कंपनी की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti e Vitara को हरी झंडी दिखाकर उत्पादन की शुरुआत की। इसके साथ ही हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है।

कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार अब हंसलपुर प्लांट में बनेगी और यहां से इसे जापान, यूरोप समेत दुनिया के 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने असेंबली लाइन का उद्घाटन कर इसे लॉन्च किया और कहा कि यह कदम भारत की “मेक इन इंडिया” पहल और हरित ऊर्जा भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

बैटरी उत्पादन में आत्मनिर्भरता
इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए हंसलपुर प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के निर्माण की भी शुरुआत हुई है। इससे देश में बैटरी उत्पादन पर विदेशी निर्भरता कम होगी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा।

डिज़ाइन और फीचर्स
Maruti e Vitara का लुक पिछले साल पेश किए गए eVX कॉन्सेप्ट जैसा है, हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें ट्राई-स्लैश एलईडी DRL, चार्जिंग पोर्ट और स्टाइलिश कर्व व्हील आर्च दिए गए हैं। SUV में सी-पिलर तक रियर डोर हैंडल का मॉडर्न डिज़ाइन, 8-इंच अलॉय व्हील्स, 4,275 मिमी लंबाई, 1,800 मिमी चौड़ाई और 1,635 मिमी ऊंचाई जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है, जो भारतीय सड़कों के लिहाज़ से उपयुक्त है।

भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए मील का पत्थर
इस इलेक्ट्रिक SUV का वज़न वेरिएंट के अनुसार 1,702 से 1,899 किलोग्राम है। इसे भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न केवल घरेलू बाजार में ईवी का दायरा बढ़ेगा, बल्कि भारत वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात में भी अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *