गणेश चतुर्थी पर दुर्ग यातायात पुलिस का विशेष प्लान : रूट डायवर्जन से लेकर सीसीटीवी निगरानी तक कड़े इंतजाम

दुर्ग । आगामी गणेश चतुर्थी महोत्सव को देखते हुए दुर्ग यातायात पुलिस ने शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजना तैयार की है। नेहरू नगर स्थित यातायात कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गणेश प्रतिमा स्थापना स्थलों और विसर्जन मार्गों के आसपास अतिरिक्त यातायात पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों में Route Diversion Plan लागू कर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके साथ ही आयोजन स्थलों और प्रमुख मार्गों के पास पर्याप्त पार्किंग जोन चिन्हित कर नियंत्रित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए स्वतंत्र मार्ग सुरक्षित रखा जाएगा। यातायात व्यवस्था की सतत निगरानी के लिए CCTV कैमरों और कंट्रोल रूम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने के लिए बैरिकेडिंग और साइनबोर्ड लगाए जाएंगे।

जनता से अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे महोत्सव के दौरान निर्धारित मार्ग और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन प्रवेश से बचें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सहयोगात्मक भाव से पालन करें।

पुलिस का मानना है कि नागरिकों के सहयोग से ही गणेश चतुर्थी महोत्सव को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *